कादर खान बच्चों को नहीं लाना चाहते थे एक्टिंग में:
आम तौर पर जहां स्टार पेरेंट्स अपने बच्चों के कॅरियर को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए जी-जान तक लगा देते हैं, वहीं कादर खान के बेटे सरफराज खान को फिल्मों में लाने से मना कर दिया था। कादर खान मशहूर एक्टर थे और घर में एक्टिंग का माहौल था। ऐसे में सरफराज जब बचपन में टीवी देखते उनका मन करता वो भी एक्टिंग करें। लेकिन कादर खान नहीं चाहते थे कि उनका कोई भी बेटा एक्टर बने। उनका सपना था कि पहले सभी अपनी पढ़ाई पूरी करें। पढ़ाई पूरी करने के बाद जब सरफराज ने अपने पिता को एक्टर बनने के बारे में बताया तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया था कि वो कोई अमिताभ बच्चन नहीं हैं और उन पर पैसे लगाने से पहले वो दो बार सोचेंगे।
सलमान के साथ सुपरहिट फिल्मों में आ चुके हैं नजर:
सरफराज ने अपने दम पर कुछ करने की ठान ली। उन्हें फिल्मों में भी काम मिल गया। उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ और ‘वॉन्टेड’ में काम किया। इसके अलावा भी व कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि हीरो के तौर पर उनको ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई
अब कर रहे ये काम:
सरफराज अपनी एक एक्टिंग एकेडमी चला रहे हैं जिसमें वो नए लड़के-लड़कियों को एक्टिंग वर्कशॉप कराते हैं। इसके अलावा उनका अपना एक थियेटर ग्रुप भी है जो ‘कल के कलाकार इंटरनेशनल थियेटर’ कंपनी के नाम से है। इसके बैनर तले वो कई प्ले कर चुके हैं।