नेपाली गानों से शुरू किया करियर...
उदित ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म ‘सिंदूर’ से की थी। और साल 1980 में उन्हें पहली बार किसी फिल्म में गाने का मौका मिला, लेकिन उन्हें असली कामयाबी मिली सुपरहिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के जरिए। इस फिल्म में उनका गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ काफी सुपरहिट हुआ। जिसके लिए उन्हें पहली बार बेस्ट मेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
उदित नारायण को साल 2009 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया था। अपनी जादू भरी आवाज की वजह से उन्हें तीन बार बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड से नबाजा जा चुका है। इसके साथ ही उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर के 5 अवॉर्ड भी मिले हैं। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘आशिकी’, ‘लगान’ जैसे सुपरहिट फिल्मों के लिए मिले हैं। उदित नारायण अब तक 30 भाषाओं में करीब 15 हजार सॉन्ग गा चुके हैं।