scriptये है 2020 का सबसे चर्चित और वायरल ट्वीट, Amitabh Bachchan से है नाता! | Tweet of the year is Amitabh Bachchan Corona positive tweet | Patrika News
बॉलीवुड

ये है 2020 का सबसे चर्चित और वायरल ट्वीट, Amitabh Bachchan से है नाता!

साल के टॉप एंटरटेनमेंट ट्वीट्स में अमिताभ बच्चन, विजय और दिवंगत हॉलीवुड स्टार चैडविक बोसमैन ने बनाई जगह
‘दिल बेचारा’ हिंदी फिल्मों में तो टीवी शोज में बिग बॉस और वेब शो में ‘मिजार्पुर 2’ ने लहराया परचम
अमिताभ को कोरोना वायरस संक्रमण वाला ट्वीट बना ट्वीट ऑफ द ईयर

Dec 08, 2020 / 11:52 pm

पवन राणा

ये है 2020 का सबसे चर्चित और वायरल ट्वीट, Amitabh Bachchan से है नाता!

ये है 2020 का सबसे चर्चित और वायरल ट्वीट, Amitabh Bachchan से है नाता!

नई दिल्ली। साल 2020 में अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) अभिनीत फिल्म ‘दिल बेचारा’ ( Dil Bechara Movie ) बॉलीवुड से जुड़े दो ऐसे नाम रहे, जिन्हें लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किया गया, जबकि अगर टेलीविजन की बात करें, तो रिएलिटी शो बिग बॉस ( Bigg Boss Show ) सबसे अधिक हॉट टॉपिक बना रहा।

उर्वशी ने बताए अपने मोबाइल नंबर, 2 अंक हैं मिसिंग, पता करने को लोग लगा रहे ऐसे-ऐसे जुगाड़

‘दिल बेचारा’ हिंदी फिल्मों को लेकर किए ट्वीट में टॉप पर रही

‘दिसहैपेन्ड 2020’ ट्विटर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2020 के टॉप एंटरटेनमेंट ट्वीट्स में अमिताभ बच्चन, विजय और दिवंगत हॉलीवुड स्टार चैडविक बोसमैन ने अपनी जगह बनाई है। सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ हिंदी फिल्मों को लेकर किए ट्वीट में टॉप पर रही है, जबकि अगर टेलीविजन शोज और वेब की बात करें, तो ‘बिग बॉस’ और ‘मिजार्पुर 2’ ने इस सूची में अपना परचम लहराया है।

Photos: शिल्पा शेट्टी की बेटी Samisha Shetty की पहली झलक आई सामने, पिंक हेयरबैंड में दिख रहीं क्यूट

ट्वीट ऑफ द ईयर का खिताब

अब अगर बात इंटरनेशनल वेब सीरीज की करें, तो ‘मनी हाइस्ट’ को लेकर देश में सबसे ज्यादा चर्चा हुई। भारतीय मनोरंजन दुनिया में जिस ट्वीट को सबसे अधिक बार रीट्वीट किया गया, वह फरवरी में विजय के अपने फैंस के साथ ली गई सेल्फी रही। जुलाई में बिग बी ने ट्विटर पर बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और उनके इस ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक मिले और ट्वीट ऑफ द ईयर ( Tweet of The Year ) का खिताब भी मिला।

कृष्णा के आरोपों पर गोविंदा ने कहा- मेरे बारे में लगातार अपमानजक बातें करने से उन्हें क्या फायदा मिलता है

ट्वीट ऑफ इंडिया

ब्लैक पैंथर स्टार बोसमैन का अगस्त में 43 साल की उम्र में कोलन कैंसर की वजह से निधन हो गया। वह चार साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर को लेकर किए गए ट्वीट को वैश्विक मनोरंजन के क्षेत्र में भारत में सबसे ज्यादा रीट्वीट, लाइक किया गया और इसे ट्वीट ऑफ इंडिया ( Tweet of India ) कहा गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये है 2020 का सबसे चर्चित और वायरल ट्वीट, Amitabh Bachchan से है नाता!

ट्रेंडिंग वीडियो