‘दिल बेचारा’ हिंदी फिल्मों को लेकर किए ट्वीट में टॉप पर रही
‘दिसहैपेन्ड 2020’ ट्विटर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2020 के टॉप एंटरटेनमेंट ट्वीट्स में अमिताभ बच्चन, विजय और दिवंगत हॉलीवुड स्टार चैडविक बोसमैन ने अपनी जगह बनाई है। सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ हिंदी फिल्मों को लेकर किए ट्वीट में टॉप पर रही है, जबकि अगर टेलीविजन शोज और वेब की बात करें, तो ‘बिग बॉस’ और ‘मिजार्पुर 2’ ने इस सूची में अपना परचम लहराया है।
ट्वीट ऑफ द ईयर का खिताब
अब अगर बात इंटरनेशनल वेब सीरीज की करें, तो ‘मनी हाइस्ट’ को लेकर देश में सबसे ज्यादा चर्चा हुई। भारतीय मनोरंजन दुनिया में जिस ट्वीट को सबसे अधिक बार रीट्वीट किया गया, वह फरवरी में विजय के अपने फैंस के साथ ली गई सेल्फी रही। जुलाई में बिग बी ने ट्विटर पर बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और उनके इस ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक मिले और ट्वीट ऑफ द ईयर ( Tweet of The Year ) का खिताब भी मिला।
ट्वीट ऑफ इंडिया
ब्लैक पैंथर स्टार बोसमैन का अगस्त में 43 साल की उम्र में कोलन कैंसर की वजह से निधन हो गया। वह चार साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर को लेकर किए गए ट्वीट को वैश्विक मनोरंजन के क्षेत्र में भारत में सबसे ज्यादा रीट्वीट, लाइक किया गया और इसे ट्वीट ऑफ इंडिया ( Tweet of India ) कहा गया।