हाल ही में अरबाज खान अपने यू-ट्यूब चैट शो ‘पिंच’ में ट्रोल्स के कमेंट्स पढ़ते और उनको मुंहतोड़ जवाब देते नजर आए। बता दें कि ये शो सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोल्स और सेलेब्रिटीज पर उनके भद्दे कमेंट्स के खिलाफ है। जहां हर हफ्ते एक सेलेब्रिटी मेहमान आता है और इन ट्रोल्स के कमेंट्स पर जवाब देता है। लेटेस्ट एपिसोड में अरबाज खुद ही अपने शो के मेहमान बन गए और मलाइका से तलाक के बाद मिले ट्रोल्स के कमेंट्स पर उन्होंने जवाब दिया। इस दौरान उनके साथ करीना कपूर भी मौजूद थीं।
अरबाज ने खुला सांड वाले बयान पर कहा, ‘अरे भाई 21 साल का रिलेशनशिप खत्म हुआ है, कुछ हद तक इसकी बातों में सच्चाई है इसलिए मुझे बुरा नहीं लगा। एक टाइम आ गया था कि हर तरह की कोशिश के बाद भी चीजें पटरी पर नहीं आ रही थीं। हम दोनों ने पूरी कोशिश की, लेकिन चीजें ठीक नहीं हुईं जिसके बाद मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया।’ अरबाज ने आगे कहा, ‘वैसे कुछ हद तक मैं तलाक के बाद खुला सांड हो गया था लेकिन कुछ हद तक… इसकी बातों में पूरी सच्चाई नहीं है।’