टिस्का ने बताया कि 90 के दशक में वो स्ट्रगल कर रही थीं और बहुत निराश हो चुकी थीं। वो एक्टिंग को छोड़ना चाहती थीं क्योंकि उन्हें कुछ ऐसा काम नहीं मिल रहा था जो वो करना चाहती थीं। उस वक्त इरफान और तिग्मांशु तुलिया वहां मौजूद थे और इरफान ने उनसे कहा था- देख लो, कैसे हार मान रही है, अभिनय छोड़ना है? ठीक है, छोड़ दे, लेकिन याद रख, अपने तरीके से आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिये होती है।
इरफान के निधन पर टिस्का ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने एक्टर के साथ बिताए हुए वक्त का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा- इरफान मेरे लिए दोस्त भी ज्यादा थे, वो इंस्पिरेशन थे। दुनिया में बेस्ट लेवल पर काम करने की उन्होंने मेरे अंदर आग जगाई थी।
इसके अलावा उन्होंने ‘फार्गो’, ‘बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे’ (Bullets Over Broadway) और ‘वंस अपॉन ए टाइम इन अमेरिका’ जैसी फिल्मों भी जिक्र किया जिसकी डीवीडी इरफान ने उन्हें दी थी। इरफान चाहते थे कि टिस्का ये फिल्में जरूर देखें और इंटरनेशनल सिनेमा को समझें। दोनों ने फिल्म किस्सा में भी साथ काम किया था।