script78 दिन और 467 घंटो के बाद पूरे हुए ‘बागी 2’ के ये एक्शन सीन्स | Tiger Shroff and Disha patani movie Baaghi-2 action video relese | Patrika News
बॉलीवुड

78 दिन और 467 घंटो के बाद पूरे हुए ‘बागी 2’ के ये एक्शन सीन्स

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ का एक और एक्शन से भरपूर मेकिंग वीडियो सामने आया है

Mar 24, 2018 / 02:21 pm

Preeti Khushwaha

bagi 2

bagi 2

बॉलीवुड के एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में टाइगर और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ के ट्रेलर और गाने जारी किए गए। इन गानों को लोगों ने काफी पसंद किया। इसी फिल्म का एक और एक्शन से भरपूर मेकिंग वीडियो सामने आया है, जिसे टाइगर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।

टाइगर और दिशा की केमिस्ट्री है बेहतर:
फिल्म ‘बागी 2’ के अबतक जो भी वीडियो और गाने सामने आए हैं उनमें टाइगर और दिशा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। इन दोनों की जोड़ी आॅन स्क्रीन और आॅफ स्क्रीन खूब सुर्खियां बटोर रही है।

https://twitter.com/hashtag/Baaghi2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एक्शन से भरपूर वीडियो:
‘बागी 2’ का जो वीडियो जारी हुआ है वह पूरी तरह से एक्शन से भरपूर है। इस वीडियो में ‘बागी’ बने टाइगर जमकर दुश्मनों की छुट्टी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा,’एक्शन हमेशा से ही मेरे दिल के करीब रहा है! मैं आशा करता हूं आप इसे पसंद करेंगे! देखें ‘बागी 2′ के एक्शन को।’

लॉन्ग जंप करते नजर आए टाइगर:
‘बागी 2’ के मेकिंग वीडियो में टाइगर किक्स और लॉन्ग जंप की प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। साफ नजर आ रहा है कि वह इस फिल्म में एक्शन सीन्स को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। खबरों की मानें तो उन्होंने अपने एक्शन स्टेप्स को खुद परफॉर्म किया है।

bagi 2

एक्शन सीन्स को करने में लगे इतने घंटे:
जारी किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि इन एक्शन सीन्स को करने के लिए 78 दिन और 467 घंटो का समय लगा है। वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह डायरेक्टर अहमद खान टाइगर को हर सीन के बारे में समझा रहे हैं। अब देखना ये है कि रिलीज होने के बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 78 दिन और 467 घंटो के बाद पूरे हुए ‘बागी 2’ के ये एक्शन सीन्स

ट्रेंडिंग वीडियो