टाइगर और दिशा की केमिस्ट्री है बेहतर:
फिल्म ‘बागी 2’ के अबतक जो भी वीडियो और गाने सामने आए हैं उनमें टाइगर और दिशा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। इन दोनों की जोड़ी आॅन स्क्रीन और आॅफ स्क्रीन खूब सुर्खियां बटोर रही है।
एक्शन से भरपूर वीडियो:
‘बागी 2’ का जो वीडियो जारी हुआ है वह पूरी तरह से एक्शन से भरपूर है। इस वीडियो में ‘बागी’ बने टाइगर जमकर दुश्मनों की छुट्टी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा,’एक्शन हमेशा से ही मेरे दिल के करीब रहा है! मैं आशा करता हूं आप इसे पसंद करेंगे! देखें ‘बागी 2′ के एक्शन को।’
लॉन्ग जंप करते नजर आए टाइगर:
‘बागी 2’ के मेकिंग वीडियो में टाइगर किक्स और लॉन्ग जंप की प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। साफ नजर आ रहा है कि वह इस फिल्म में एक्शन सीन्स को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। खबरों की मानें तो उन्होंने अपने एक्शन स्टेप्स को खुद परफॉर्म किया है।
एक्शन सीन्स को करने में लगे इतने घंटे:
जारी किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि इन एक्शन सीन्स को करने के लिए 78 दिन और 467 घंटो का समय लगा है। वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह डायरेक्टर अहमद खान टाइगर को हर सीन के बारे में समझा रहे हैं। अब देखना ये है कि रिलीज होने के बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखाएगी।