ट्रेड एनालिस्ट भी ‘संजू’ के पक्ष में
अगर ट्रेड एनालिस्ट की भविष्यवाणी पर नजर डाली जाए तो रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ बॉक्स आॅफिस पर 250 से 300 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती हैं। क्योंकि आॅडियस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करती नजर आ रही हैं।
आॅडियस भी ‘संजू’ को देखने के लिए बेकरार
‘संजू’ के ब्लॉकबस्टर होने के मामले में अगर आॅडियस के रिव्यूज पर नजर डाली तो 83 प्रतिशत लोग ब्लॉकबस्टर, 10 प्रतिशत हिट और 2 प्रतिशत ऐवरेज और 5 प्रतिशत लोग ऐसे जो फ्लॉप होती बता रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, ‘संजू’ डेफिनेट इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी।?
बता दें कि ‘संजू’ सुपरस्टार संजय दत्त की जिंदगी की कहानी पर बनी फिल्म है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ उनके विवादों और निजी जिंदगी के किस्सों को इस फिल्म में कहानी के रूप में दिखाया गया है।
राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘संजू’ की स्टार कास्ट की बात की जाए तो काफी दमदार है। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा , सोनम कपूर , परेश रावल , मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा विक्की कौशल और तब्बू जैसे बड़े बड़े स्टार्स से हटी पड़ी है।