मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है। फिल्म को देखने पहले ही दिन कई लोग पहुंचे। जिन्होंने इसे शानदार बताया। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को पहले दिन दर्शकों का काफी प्यार मिला है। हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें कुछ फेरबदल हो सकता है।
कुछ ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म वीकेंड में अच्छा कलेक्शन कर सकती है। वहीं कुछ लोग ‘द केरल स्टोरी’ का तुलना पिछले साल आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कर रहे हैं। ऐसे में अदा शर्मा की फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 3.55 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़े –
हो गया कंफर्म! शाहरुख खान की जवान के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, अब इस डेट को रिलीज होगी फिल्म बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ तीन महिलाओं पर बेस्ड है, जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बद उन्हें कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल किया जाता है। फिल्म का ट्रेलर जिस दिन रिलीज हुआ था उसी दिन से ये फिल्म विवादों में आ गई थी। जिसके बाद एक समुदाय विशेष ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी। यहां तक कि फिल्म की रिलीज की रोक की मांग वाली याचिका भी जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार से ही इंकार कर दिया था।
वहीं शुक्रवार को कर्नाटक में अपनी चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया है। फिलहाल इन सभी विवादों के बाद ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे ऑडियंस का प्यार मिल रहा है।