Krrish 4 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा तगड़ा झटका? टल सकती है ऋतिक रोशन की मूवी की रिलीज डेट
द दिल्ली फाइल्स का टीजर
“द दिल्ली फाइल्स” के टीजर में मिथुन चक्रवर्ती वो एक सुनसान कॉरिडोर में भारतीय संविधान का पाठ करते हुए दिख रहे हैं। सफेद दाढ़ी के साथ और पूरे जोश के साथ संविधान पढ़ते हुए वो थोड़े परेशान से नजर आए।Sky Force: वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में की धमाकेदार एंट्री, बना डाला ये स्पेशल रिकॉर्ड
द दिल्ली फाइल्स की स्टोरी
ये टीजर काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर रहा है और मिथुन का इंटेंस अंदाज साफ नजर आ रहा है। ये फिल्म भारत के इतिहास, राजनीति और समाज पर जरूरी सवाल उठाएगी। “द दिल्ली फाइल्स” फिल्म बंगाल त्रासदी पर आधारित है, जो हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते।Republic Day पर रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की ये फिल्में, बना गईं एक्ट्रेस को बॉलीवुड की क्वीन
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्मों के जरिए इतिहास और समाज से जुड़ी कई अहम बातों को सामने लाया है। वो अपनी फिल्मों में सच्चाई और गहरे रिसर्च का पूरा ध्यान रखते हैं, और वही मुद्दे उठाते हैं जो समाज के लिए जरूरी होते हैं। इस बार भी वो ऐसा करने वाली हैं।द दिल्ली फाइल्स रिलीज डेट
फिल्म “द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर” को विवेक रंजन अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी द्वारा मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है। ये फिल्म 15 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।Hindi News / Entertainment / Bollywood / The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री की ‘दिल्ली फाइल्स’ का टीजर रिलीज, परेशान से दिखे मिथुन चक्रवर्ती