scriptTejas Box Office Collection Day 2: ‘तेजस’ शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर गिरी, दूसरे दिन भी लगी लंका | Tejas box office collection saturday day 2 prediction kangana ranaut m | Patrika News
बॉलीवुड

Tejas Box Office Collection Day 2: ‘तेजस’ शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर गिरी, दूसरे दिन भी लगी लंका

Tejas Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का बंटाधार कर दिया है

Oct 28, 2023 / 03:03 pm

Priyanka Dagar

tejas_box_office_collection_day_2_saturday.jpg

कंगना रनौत की तेजस का दूसरे दिन भी हुआ हाल बुरा

Box Office Collection: ‘तेजस’ (Tejas) का शनिवार को कलेक्शन आ गया है बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म को रिलीज हुए दो दिन बीत चुके हैं ऐसे में फिल्म से उम्मीद थी कि ये वीकेंड पर कुछ कमाल करेगी पर इस फिल्म ने फैंस को काफी निराश किया है, फिल्म थिएयर में ठंडी साबित हुई है फिल्म को दर्शक मिलना मुश्किल हो रहा है कंगना की फिल्म तेजस की हवा पहले दिन ही निकल गई थी पर दूसरे दिन भी उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई। अब Sacnilk ने शनिवार वीकेंड पर तेजस के अर्ली ट्रेड के आंकड़ें जारी कर दिए हैं जिससे एक बार फिर उम्मीदें टूट गई है फिल्म ने बेहद खराब कमाई की है
तेजस दूसरे दिन फिर पिटी (Tejas Box Office Collection Day 2)
Sacnilk
ने शनिवार के अर्ली ट्रेड के बॉक्स ऑफिस आंतड़े जारी कर दिए है इससे फिल्म फ्लॉप साबित होती जा रही है तेजस ने 28 अक्टूबर रिलीज के दूसरे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है जो शाम होते-होते बदल भी सकते हैं अगर ये कलेक्शन यही रहा तो इसकी कुल कमाई 2.75 करोड़ हो जाएगी।
तेजस से रविवार संडे को उम्मीद लगाई जा रही है शायद कंगना के फैंस उन्हें संडे को खुश कर दें, अगर ऐसा नहीं होता है तो तेजस फिल्म धीरे-धीरे फ्लॉप केटेगरी में चली जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tejas Box Office Collection Day 2: ‘तेजस’ शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर गिरी, दूसरे दिन भी लगी लंका

ट्रेंडिंग वीडियो