दर्शील सफारी ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म को हिट करवा दिया था। साधारण चेहरे मोहरे वाले, ऊंची दांत वाले बच्चे ने अपने रोल को इतनी बखूबी निभाया कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी दर्शील के मुरीद हो गए। इतने बरसों में अब यंग हैंडसम हंक में बदल चुके दर्शील की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये नन्हा ईशान इतना बदल गया। इस फोटो में दर्शील व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर फैंस लिख रहे हैं कि ‘तुम अभी भी उतने ही प्यारे लग रहे हो जितने तब लगते थे, गॉड ब्लेस यू बेटा’।
वहीं, कई फैंस दर्शील सफारी को पहचान ही नहीं पा रहे हैं। कोई हैंडसम बता रहा है, तो किसी को थोड़ा-थोड़ा बच्चे दर्शील जैसा लग रहा है. हर कोई अलग-अलग तरह से रिएक्शन देता नजर आ रहा है। वहीं एक फैन ने तो यंग दर्शील की तुलना हॉलीवुड-बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के हस्बैंड निक जोनास से कर डाली।
24 साल के दर्शील सफारी ने 14 साल पहले जब डिस्लेक्सिया पीड़ित बच्चे का रोल प्ले किया था तो शानदार अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। दर्शील ने कई टीवी शोज किए हैं। इसके अलावा कई ऐड फिल्मों में भी नजर आए। उन्होंने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया।