scriptकाजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इतने साल बाद करेंगी कमबैक | tanishaa mukerji sarim momin siddhanth kapoor khabees movie | Patrika News
बॉलीवुड

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इतने साल बाद करेंगी कमबैक

गौरतलब है कि तनीषा पिछली बार वर्ष 2016 में आई फिल्म ‘अन्ना’ में शिखा के किरदार में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने पत्रकार का किरदार निभाया …

Nov 21, 2019 / 05:15 pm

Shaitan Prajapat

tanishaa mukerji

tanishaa mukerji

अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी बहुत समय से बड़े परदे से दूरी बना हुए हैं। तनीषा को हाल ही एक नया प्रोजेक्ट मिला है। अजय देवगन की लाड़ली साली ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म ‘खबीस’ की घोषणा की। इसका एक पोस्टर भी अब सामने आया है। सरीम मोमीन इसका निर्देशन कर रहे हैं और इस फिल्म में सिद्धांत कपूर भी शामिल हैं। इसको लेकर तनीषा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी डाला है। इसमें गिटार नजर आ रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि इस गिटार पर खून भी लगा हुआ है।

tanishaa mukerji
पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपनी अगली फिल्म ‘खबीस’ का ऐलान करते हुए बहुत रोमांचित हूं, यह थ्रिलर का नया प्रकार है।’ वही सिद्धांत ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘अपनी अगली फिल्म का ऐलान करते हुए सुपर एक्साइटेड हूं। खबीस, जो कि थ्रिलर फिल्म है।’
खबरों के अनुसार इस फिल्म के अलावा तनीषा ‘कोड नेम अब्दुल’ में भी नजर आने वाली हैं। जिसकी कहानी रॉ को मिले सीक्रेट मिशन पर आधारित होगी। गौरतलब है कि तनीषा पिछली बार वर्ष 2016 में आई फिल्म ‘अन्ना’ में शिखा के किरदार में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने पत्रकार का किरदार निभाया था।
tanishaa mukerji

Hindi News / Entertainment / Bollywood / काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इतने साल बाद करेंगी कमबैक

ट्रेंडिंग वीडियो