कोरोना संक्रमण में आए बुरे ख्याल
तमन्ना को पिछले महीने कोरोना संक्रमण हो गया था। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा। तमन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कोरोनो वायरस के साथ अपनी लड़ाई के दौरान जीवन बचाने को लेकर वह डर गई थीं। उन्होंने कहा,’जब मैं इलाज करवा रही थी, तो मैं वास्तव में डर गई थी। मेरे अंदर लगातार मौत का डर था। मेरे अंदर गंभीर लक्षण थे। मुझे पता था कि ऐसे लक्षणों वाले दूसरे मरीज इलाज के दौरान ही जंग हार चुके थे। लेकिन असल में चिकित्सकों ने मुझे बचा लिया। उनका मुझे धन्यवाद देना चाहिए। मेरे पेरेंट्स भी मेरे सपोर्ट में खड़े रहे। इससे मुझे एहसास हुआ कि जीवन वास्तव में कितना मूल्यवान है।’
‘लोग मरीज की पीड़ा नहीं देख पाते’
एक्ट्रेस ने इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों की असंवेदनशीलता के सवाल पर कहा,’हमारे आसपास के लोग कितने असंवेदनशील हो सकते हैं? इलाज के दौरान खूब सारी दवाईयां लेने के कारण मैं भारी दिखने लगी थी। कई लोग हैं जिन्होंने मेरी एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए मुझे मोटा कहा। इससे मुझे पता लगा कि लोग यह नहीं देख पाते कि वह व्यक्ति इस दौरान किस दौर से गुजरा होगा। बजाय इसके वह केवल खामियों को देख सकता है।’
जल्द करेंगी डिजिटल डेब्यू
तमन्ना जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी। तेलुगु वेब सीरीज ‘इलेवंथ आवर’ ( Telugu web series 11th Hour ) उनका पहला प्रोजेक्ट होगा। इसका फर्स्ट पोस्टर हाल ही रिलीज किया गया। इस वेब सीरीज को प्रवीण सत्तारू डॉयरेक्ट करेंगे। इसके अलावा तमन्ना नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) के साथ बॉलीवुड मूवी ‘बोले चूड़ियां’ ( Bole Chudiyan Movie ) में एक्ट करती दिखाई देंगी।