तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बिकिनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक फोटो में तापसी बिकिनी पहने घंटी बजा रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, काश मैं इसे नए साल में बजते हुए कैप्शन दे पाती लेकिन यह देखते हुए कि 2020 कैसे निकला मैं ऐसा नहीं कहूंगी। बुरे समय की घंटी बज रही है! उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तापसी की इस तस्वीर को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। साथ ही अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
इसके साथ ही तापसी ने एक और फोटो पोस्ट की है। जिसमें वह मालदीव के पूल में स्विमिंग पूल में खड़ी नजर आ रही है और पास ही रखी खाने की ट्रे से अपना डाइट फूड खा रही हैं। तापसी कैप्शन में लिखती हैं, ‘वेकेशन एन्जॉय करने के साथ ही अपनी न्यूट्रीशनिस्ट का बनाया डाइट प्लान भी फॉलो कर रही हूं।’
इसके अलावा तापसी ने मालदीव से अपनी कई तस्वीरें साझा की है। एक फोटो में वह अपनी बहन के साथ नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तापसी पन्नू को आखिरी बार फिल्म थप्पड़ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। महिला सशक्तिकरण पर बनी इस फिल्म को अभिनव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था। वहीं, तापसी क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’, ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘हसीना दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।