बॉलीवुड

Swara Bhasker Baby Bump: छोटी सी ब्लैक ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, देखें वीडियो

Swara Bhasker Baby Bump: स्वरा भास्कर ने जब से प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। इस दौरान वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। पैपराजी को देख स्वरा ने जमकर पोज दिए।

Jun 18, 2023 / 10:27 am

Priyanka Dagar

Swara Bhasker Baby Bump

Swara Bhasker Baby Bump: शादी के चंद महीने बाद ही प्रेग्नेंसी का ऐलान करने वाली स्वरा भास्कर हाल ही में शौहर फहद अहमद के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। ये पहला मौका था जब एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद कैमरे में कैद हुईं। इस दौरान एक्ट्र्रेस ने एयरपोर्ट पर जैसे ही पैपराजी को देखा तो जमकर पोज देने लगीं। इतना ही नहीं स्वरा ने पैप्स से बात करते हुए कहा- ‘बेबी बंप के साथ पहली बार ट्रेवर कर रही हूं।’ अब स्वरा भास्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
फ्लॉन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप
स्वरा भास्कर ने इस वीडियो में ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। ये ड्रेस ना केवल शॉर्ट है बल्कि इतनी ज्यादा टाइट भी है कि उसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। एयरपोर्ट पर स्वरा के साथ उनके शौहर फहद अहमद भी नजर आए। इस दौरान स्वरा लाइट मेकअप के साथ बालों को ओपन किए हुए नजर आईं और शूज के साथ अपने लुक को पूरा किया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lum7w
दरअसल, अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार स्वरा भास्कर लोगों के सामने नजर आई हैं। एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान उन्होंने ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ ही वह पैपराजी को अलग-अलग पोज देते हुए नजर आई। साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, एयरपोर्ट के अंदर एंट्री लेने से पहले स्वरा ने अपने पति फहद को गले लगाया, जो कि उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे। उसके बाद उन्होंने फहद को किस करते हुए बाय किया।
यूजर्स ने किए कमेंट
एक्ट्रेस के इस वायरल वीडियो पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं। हालांकि कुछ यूजर्स लगातार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर भी सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये शादी से पहले से प्रेग्नेंट थीं।
जल्दबाजी में की शादी
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने फरवरी में अपनी शादी की घोषणा की थी। वहीं उन्होंने जनवरी 2023 में अपनी शादी रजिस्टर करवाई थी। स्वरा ने फहद संग शादी कर सभी को हैरान कर दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Swara Bhasker Baby Bump: छोटी सी ब्लैक ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.