‘शर्म की बात है हिंदी फिल्मों से पैसा कमाने के बाद भी हिंदी नहीं आती’, Sona Mohapatra हिंदी न बोल पाने वालों पर भड़की
स्वरा के इस ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा है कि ‘मूल रूप से, उद्धव ठाकरे सांप्रदायिक-संघर्ष समर्थकों के पेड बॉलीवुडिया ब्रांड एंबेसडर तब तक आलोचक थे, जब तक वे हिंदुओं के पक्ष में थे, जिस दिन वे हिंदू विरोधी और तुष्टिकरण करने वाले बन गए तो उनके प्रशंसक हो गए. पैसा बॉलीवुडियों को किसी भी धुन पर थिरकने पर मजबूर कर सकता है’. वहीं निर्देशक के इस ट्वीट पर यूजर्स के जवाबों की भी लाइन लगी हुई है. जहां कुछ यूजर्स उनके पक्ष में बात कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स स्वार का पक्ष ले रहे हैं.
ऐसे में एक यूजर ने लिखा ‘उनके दो वरिष्ठ मंत्री भ्रष्टाचार और रंगदारी के आरोप में जेल में हैं’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘अगर कल उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ आ जाते हैं तो उम्मीद है कि आप फिर भी उन्हें समर्थन देती रहेंगी’. एक और यूजर ने लिखा कि ‘बताओ आज शिवसेना इनके लिए कितनी पवित्र हो गयी है’. एक अन्य यूजर लिखता है कि ‘मैडम इतना झूठ बोलेंगी तो आप या कांग्रेस से आपको चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल जाएगा’. बता दें कि उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर अपने संबोधन क दौरान इस्तीफा देने का ऐलान किया था.