बॉलीवुड

पुलवामा हमले पर ‘आप’ के बागी विधायक से भिड़ गईं स्वरा भास्कर, गुस्से में विधायक ने कहा- तुम सबको इतनी आग क्यों लगी

जब भी समाज में किसी मुद्दे ने पैर पसारा, स्वरा ने उस पर सोशल मीडिया पर अपना मत जरूर रखा।

Feb 18, 2019 / 05:52 pm

Amit Singh

swara bhaskar fight with delhi mla kapil mishra

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री में बेबाकी से बोलने वाली एक्ट्रेसेस में जानी जाती हैं। जब भी समाज में किसी मुद्दे ने पैर पसारा, स्वरा ने उस पर सोशल मीडिया पर अपना मत जरूर रखा। हाल में पुलवामा हमले पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया जिस पर स्वरा भास्कर ने पलटवार किया।

 

कपिल मिश्रा ने पुलवामा आंतकी हमले को लेकर ट्वीट किया कि ‘बदला एक सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं होगा। बदला उनके 40-50 सैनिक को मार कर नहीं होगा। बदला हो, जैसे इजरायल लेता है।’इसपर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कपिल मिश्रा को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इस ट्वीट के अंतिम वाक्य को नरसंहार कहते हैं।’

https://twitter.com/TwitterIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

एक्ट्रेस के इस ट्वीट को देखते ही कपिल मिश्रा ने एक बार फिर रीट्वीट किया। कपिल मिश्रा ने जवाब देते हुए लिखा, ‘आपकी उंगली बड़ी देर से फ्री हुई ट्वीट के लिए…बाकि जेहादन ये कल कर चुकी…जम्मू को बदनाम करने के बाद नया खेल मुझे ट्विटर से हटाने का। आतंक की कोख उजाड़ने पर तुम सबको इतनी आग क्यों लगी? जेनोसाइड कश्मीरी पंडितों का हुआ था, बंगाल में डायरेक्ट एक्शन डे के दिन हुआ था।’ कपिल मिश्रा के इस जवाब पर एक्ट्रेस ने एक बार फिर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बार स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यह विकृत मानसिकता हमारे देश के एक चुने हुए प्रतिनिधि की है।’

 

https://twitter.com/ReallySwara?ref_src=twsrc%5Etfw
swara bhaskar fight with delhi mla kapil mishra

कपिल मिश्रा ने वापस इस पर पलटवार करते हुए लिखा, हां मैं एक चुना हुआ प्रतिनिधि हूं और आप एक फ्लॉप एक्ट्रेस। इस ट्वीट पर स्वरा ने लिखा, कपिल जी, हमारे सैनिकों की शहादत को अपनी नफरती और घटिया सोच के लिए मंच मत बनाओ! उन वीरों के सम्मान में अपने गटर रूपी मुंह को बंद रखो! बाकी आपको झूठे इल्जाम लगाने की बीमारी है.. ये जग जाहिर है! Get well soon!

 

https://twitter.com/ReallySwara?ref_src=twsrc%5Etfw

कपिल मिश्रा ने स्वरा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हे @ReallySwara… तुम जैसे ‘नक्सली’ को भी ‘सैनिकों की शहादत’ और ‘वीरों का सम्मान’ लिखने पर मजबूर कर दिया ये है हमारी ताकत ‘गटर’ लिखकर अपने निवासस्थान को सार्वजनिक मत बताओं तुम्हारा सस्ता भौंडापन जगजाहिर हैं मुल्क से गद्दारी की ये बीमारी लाइलाज हैं।’

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पुलवामा हमले पर ‘आप’ के बागी विधायक से भिड़ गईं स्वरा भास्कर, गुस्से में विधायक ने कहा- तुम सबको इतनी आग क्यों लगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.