राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) ने बीती 16 जून को गोवा में एक-दूसरे के साथ 7 फेरे लिए थे। इस वेडिंग सेरेमनी से सामने आने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं।
हालांकि अब सुनने में आ रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ-साथ अपनी कपल प्रोफाइल को भी सोलो पिक्चर के साथ बदल दिया है।
इसी के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक चौंकाने वाला पोस्ट किया है, जिसके बाद उनके फैंस लगातार यह पूछ रहे हैं कि क्या उनकी मैरिटल लाइफ ठीक चल रही है ? चारू (Charu Asopa) ने अपनो पोस्ट में लिखा है, ‘चुप तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब, खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया।’ चारू (Charu Asopa) ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है, ‘हम लबों से कह न पाए हाल-ए-दिल कभी, और वो समझे नहीं ये खामोशी क्या चीज है…।’ गौरतलब है कि चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) हनीमून पर थाईलैंड गए थे, जहां से दोनों तस्वीरें शेयर कर रहे थे।