scriptहनीमून पर ऐसा क्या हुआ जो राजीव- चारू के रिश्ते में आई दरार! इंस्टाग्राम पर किया अनफॅालो, बदल दी तस्वीरें | sushmita sen brother rajeev sen charu unfollow each other on instagram | Patrika News
बॉलीवुड

हनीमून पर ऐसा क्या हुआ जो राजीव- चारू के रिश्ते में आई दरार! इंस्टाग्राम पर किया अनफॅालो, बदल दी तस्वीरें

राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है।

Aug 01, 2019 / 11:28 am

Riya Jain

rajeev sen and charu asopa

rajeev sen and charu asopa

बॉलीवुड की पॅापुलर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) ने हाल में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा से शादी की है। लेकिन शादी के 2 महीने बाद ही दोनों को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। कुछ वक्त से ये जोड़ा हनीमून पर था और अब खबर है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है।

sushmita-sen-brother-rajeev-sen-charu-unfollow-each-other-on-instagram

राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) ने बीती 16 जून को गोवा में एक-दूसरे के साथ 7 फेरे लिए थे। इस वेडिंग सेरेमनी से सामने आने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं।

sushmita-sen-brother-rajeev-sen-and-charu

हालांकि अब सुनने में आ रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ-साथ अपनी कपल प्रोफाइल को भी सोलो पिक्चर के साथ बदल दिया है।

 

rajeev-sen-and-charu-wedding

इसी के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक चौंकाने वाला पोस्ट किया है, जिसके बाद उनके फैंस लगातार यह पूछ रहे हैं कि क्या उनकी मैरिटल लाइफ ठीक चल रही है ? चारू (Charu Asopa) ने अपनो पोस्ट में लिखा है, ‘चुप तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब, खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया।’ चारू (Charu Asopa) ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है, ‘हम लबों से कह न पाए हाल-ए-दिल कभी, और वो समझे नहीं ये खामोशी क्या चीज है…।’ गौरतलब है कि चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) हनीमून पर थाईलैंड गए थे, जहां से दोनों तस्वीरें शेयर कर रहे थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हनीमून पर ऐसा क्या हुआ जो राजीव- चारू के रिश्ते में आई दरार! इंस्टाग्राम पर किया अनफॅालो, बदल दी तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो