हाल ही मे सुशांत की एक फोटो सामने आई (Sushant Singh Rajput photo) जो चर्चा का विषय बन गई। दरअसल सुशातं की जो फोटो सामने आई है उसमें उनकी टी-शर्ट (Sushant Singh Rajput T-shirt) पर लिखा एक फॉर्मूला वायरल हो रहा है। फैंस ने सुशांत की टी-शर्ट पर लिखे फॉर्मूले का मतलब खोज निकाला है।
सुशांत को बाइक्स और साइंस से बेहद लगाव था। उन्हें जानन वाले उनके करीबी सुशांत को जीनियस बताते हैं। उन्हें फिजिक्स (Sushant loved physics) से बहुत लगाव था, वो नए अविष्कार करना चाहते थे। ऐसे में उनकी टी-शर्ट पर लिखा फॉर्मूले (Sushant T-shirt formula) भी साधारण नहीं हो सकता। सुशातं अक्सर इस तरह की टी-शर्ट पहना करते थे जिसपर कुछ लिखा होता था। अब सुशातं की रेड कलर की टी-शर्ट पर लिखे फॉर्मूले का मतलब बताते हुए लिखा गया है- ‘Don’t be a d3s/dt3। ये फॉर्मूला फिजिक्स का है जिसका मतलब है- ‘Don’t be a Jerk’। यहां जर्क का मतलब झटका है।
सुशांत की इस टी-शर्ट को लेकर खूब तारीफें हो रही हैं। उनके IQ लैवल का उदाहरण दिया जा रहा है। वहीं स्टारकिड्स को ट्रोल (Starkids trolled) भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि फैंस का इशारा उन स्टारकिड्स की तरफ है जो कई बार अपनी जनरल नॉलेज को लेकर ट्रोल हो चुके हैं।
बता दें कि सुशांत एक्टिंग करियर में शुरुआत करने से पहले इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रह चुके थे। उन्होंने 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल इंकी थी।