scriptजब Sushant ने रोते हुए कहा था- आज सबकुछ है लेकिन मां नहीं हैं, अंकिता लोखंडे ने लगा लिया था गले.. देखिए Video | sushant singh rajput video pays tribute to late mother ankita hugs him | Patrika News
बॉलीवुड

जब Sushant ने रोते हुए कहा था- आज सबकुछ है लेकिन मां नहीं हैं, अंकिता लोखंडे ने लगा लिया था गले.. देखिए Video

बॉलीवुड और टीवी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) करना हर किसी को बड़ा झटका दे गया है। इसी बीच सुशांत की कई पुरानी यादें भी उनके फैंस साझा कर रहे हैं। सुशांत का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी मां को टिब्यूट दिया था। वीडियो में उनके रोते ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande supports Sushant) उन्हे गले लगा लेती हैं।

Jun 17, 2020 / 03:19 pm

Neha Gupta

Sushant got emotional after paying tribute to mother ankita lokhande hugs him throwback video

Sushant got emotional after paying tribute to mother ankita lokhande hugs him throwback video

नई दिल्ली | बॉलीवुड और टीवी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) करना हर किसी को बड़ा झटका दे गया है। पूरे देश को उनके जाने का गहरा सदमा (Sushant Tragic death) लगा है। जाहिर है इससे उभर पाने में भी हर किसी को वक्त लगेगा लेकिन इसी बीच सुशांत की कई पुरानी यादें भी उनके फैंस साझा कर रहे हैं। सुशांत के पूराने वीडियोज़ (Sushant Singh Rajput throwback video) और फोटोज़ शेयर कर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुशांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है जिसमें उन्होंने अपनी दिवंगत मां को टिब्यूट (Sushant tribute to her late mother) दिया था। सुशांत अपनी मां को बेहद मिस (Sushant Singh Rajput missed his mother) करते थे, उनका आखिरी पोस्ट भी उन्हीं के नाम था। जो थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें खास बात ये है कि उनका और एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande supports Sushant) का प्यार खूब देखने को मिल रहा है।

कन्नड़ फिल्म ‘KGF’ पब्लिक रिव्यु – Patrika Bollywood

सुशांत का ये वीडियो शो झलक दिखला जा सीजन 4 (Jhalak Dikhlaa Jaa) का है जिसमें वो अपनी मां के लिए एक गाने पर परफॉर्म करते हैं। उसके बाद वो अपनी मां को यादकर रोने लगते हैं। तभी उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे उन्हें जाकर जोर से गले लगा लेती हैं। वो सुशांत को दुखी देखकर संभालने पहुंच जाती हैं। सुशांत ने उस दौरान बताया था कि मैंने अपनी मां को मात्र 16 साल की उम्र में खो (Sushant lost his mother at 16) दिया था। वो कहती थी कि एक दिन मैं कुछ बड़ा करूंगा। आज जब मैं कुछ अच्छा कर रहा हूं तब वो यहां नहीं हैं। वो मेरी छोटी से छोटी खुशियों में खुश हो जाया करती थीं। इस दौरान सुशांत के आसूं रुक नहीं रहे थे, शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी बेहद भावुक हो जाती हैं। वो कहती हैं कि उनकी मां जहां भी होंगी वो ये सब देखकर बहुत खुश होती होंगी।

 

वीडियो में सुशांत और अंकिता का प्यार (Ankita Sushant love) भी खूब नजर आ रहा है। दोनों एक दूसरे से शादी भी करने वाले थे लेकिन किसी कारण उनका ब्रेकअप हो गया। अंकिता को जब सुशांत के निधन की खबर पता चली तो उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। वो लगातार रो रही हैं।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब Sushant ने रोते हुए कहा था- आज सबकुछ है लेकिन मां नहीं हैं, अंकिता लोखंडे ने लगा लिया था गले.. देखिए Video

ट्रेंडिंग वीडियो