टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को सुशांत के घर से 5 डायरीज (Police found Sushant dairy) मिली हैं जिसमें उन्होंने कई बातें लिखी हैं। सुशांत को पोएट्री का बेहद शौख था, उन्होंने इसमें जरूरी कोट भी लिखे हैं। इसके अलावा इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वो अपने किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। सुशांत के करीबी लोगों से पुलिस अब पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह की रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Sushant girlfriend Rhea Chakraborty) से पुलिस ने पूछताछ की है। वहीं सुशांत के बहुत अच्छे दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Casting director Mukesh Chhabra) भी इसमें पुलिस की मदद करेंगे। पुलिस की जांच में अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्होंने काम की कमी के कारण मौत को गले लगा लिया।
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra CM Anil Deshmukh) ने कहा था कि सुशांत की मौत को लेकर बॉलीवुड में उनकी दुश्मनी के एंगल से भी जांच करेंगे। वहीं सुशांत की दोस्त रोहिणी (Sushant friend Rohini Iyer) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और बताया था कि फिल्में उनकी जिंदगी का एक छोटा हिस्सा थीं, वो इससे कहीं ज्यादा कुछ सोचते थे। रोहिणी ने बताया था कि सुशांत फिल्मों के अलावा नए अविष्कार करना चाहते थे, दुनिया को बचाना चाहते थे, पेड़ लगाना चाहते थे।