बॉलीवुड

sushant singh rajput की आत्महत्या 4 दिन के बाद पोस्टर रिलीज, बनेगी फिल्म, होगा इंडस्ट्री के इस काले सच का खुलासा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( sushant singh rajput ) की मौत के चार दिन बाद ऐलान, खुदकुशी पर बनेगी फिल्म ‘सुइसाइड ऑर मर्डर ( suicide or murder ) ?…..
 
 

Jun 19, 2020 / 02:01 pm

भूप सिंह

Sushant Singh Rajput

फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता (Producer Vijay Shekhar Gupta) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( sushant singh rajput ) के जीवन पर फिल्म बनाने का निर्णय किया है। फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है और नाम होगा ‘आत्महत्या या हत्या’ ( suicide or murder )। निर्माता का कहना है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में बड़े सितारों और प्रोडक्शन हाउस के एकाधिकार को खत्म करने के लिए यह फिल्म बना रहे हैं। क्योंकि नए लोगों को इंडस्ट्री में मौजूद ‘गैंग’ के कारण कभी अवसर नहीं मिलते हैं।

सुशांत के हाथ में थी 3—4 फिल्में
सुशांत के क्लोज फ्रेंड और प्रोड्यूसर कमल जैन ने हाल ही कहा कि सुशांत के हाथ में तीन से अधिक फिल्में थीं। यह फिल्में लॉकडाउन के बाद फ्लोर पर जानी थीं। रूमी जाफरी की फिल्म के अलावा कमल ने उनकी बड़ी फिल्मों पर चर्चा की। जिस पर वे जल्द ही काम शुरू करने वाले थे। सुशांत, रेसुल पुकुट्टी के साथ फिल्म करने वाले थे, जिन्हें ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर जीता था। रेसुल ने ‘सरपकल’ नाम की हिंदी फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म की स्क्रिप्ट ‘रंग दे बसंती’ के लेखक कमलेश पांडे ने लिखी थी।

85306298-5232-4e98-9909-02999a95df77.jpg

इंडस्ट्री में दौड़ गई शोक की लहर
उस समय फिल्म इंडस्ट्री और अभिनेता के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई थी, जब उन्हें पता चला कि 14 जून को सुशांत की मृत्यु बांद्रा स्थित आवास पर आत्महत्या के कारण हुई। इसके तुरंत बाद भाई-भतीजावाद और पक्षपात के बारे में बहस सोशल मीडिया पर होने लगी। कथित तौर पर सुशांत के काम से इनकार करने और उन्हें फिल्मों से हटाने की बॉलीवुड के दिग्गजों के बारे में रिपोर्ट सामने आने लगीं और कथित तौर पर उसी के बारे में एक मामला भी दर्ज किया गया।

 

रिया चक्रवती के साथ करने वाले थे फिल्म
सुशांत सिंह राजपूत अपनी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती के साथ वासु भगनानी की फिल्म करने वाले थे, जिसे रूमी जाफरी निर्देशित करने वाले थे। इसके बाद वे रेसुल की फिल्म करने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले दो साल उनके लिए काफी व्यस्त रहने वाले थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / sushant singh rajput की आत्महत्या 4 दिन के बाद पोस्टर रिलीज, बनेगी फिल्म, होगा इंडस्ट्री के इस काले सच का खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.