बिग बॉस 10 के विनर रहे मनवीर गुर्जर (Manvir Gujjar) ने सुशांत और फज की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई और न सही, लेकिन फज आज भी तुम्हारी कीमत जानता है। दरअसल, ये तस्वीर मनवीर गुर्जर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। एक तस्वीर में सुशांत फज के साथ दिखाई दे रहे हैं तो बाकी दोनों फोटो में फज अकेले उदास बैठे हैं। मनवीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भाई सुशांत कोई और न सही, ये तो तेरी वेल्यू आज भी जानता है।” उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सुशांत सिंह अपने डॉग फज से काफी प्यार करते थे। सोशल मीडिया पर वह फज के साथ तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करते रहते थे। आपको बता दें कि सुशांत के निधन (Sushant Singh Rajput Death) के बाद उनके बेहद करीबी दोस्त महेश शेट्टी (Mahesh Shetty) ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। सुशांत ने महेश को ही आखिरी बार कॉल किया था। महेश ने एक लंबे चौड़े नोट में लिखा, “कहीं न कहीं मुझे पता था कि तुम पर भगवान की देन है, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि वह तुम्हें इतनी जल्दी बुला लेगा। काश तुम मुझे अपने दर्द के बारे में बताते। तुम्हें पता था कि शेट्टी है और तेरे साथ हमेशा रहेगा…तो फिर क्यों? बात तो कर लेता यार। मुझे पता है कि तुम्हें सितारे बहुत ज्यादा पसंद थे। धरती मां की कसम, मैं हर रात तुम्हें देखूंगा।”