रिया चक्रवर्ती के बिल्डिंग के ( Rhea Building Manager ) मैनेजर का कहना है कि वह अपने माता-पिता और भाई के साथ घर खाली कर चुकी हैं। वह सूटकेस ले जाते हुए दिखी गई थीं। वहीं कहीं चले गए हैं। जिसका किसी को पता नहीं है। इस बात पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि ‘रिया चक्रवर्ती ( Rhea Charkraborty not supporting Police ) बिल्कुल भी पुलिस की जांच में मदद नहीं कर रही है। यदि वह निर्दोष हैं तो उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए। जबकि उन्होंने खुद ही सुशांत सिंह राजूपत की ( Rhea wrote post for Sushant CBI Inquriy ) मौत के लिए गृह मंत्री के लिए चिट्ठी लिखी थी। वह नहीं चाहती हैं कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करें। जिसकी वजह वह बहुत अच्छी तरह से जानते हैं।’
बिहार डीजीपी ने रिया का इस तरह से घर छोड़ने पर कड़े शब्दों में कहा कि ‘वह प्रथम आरोपी हैं और जिस दिन उनके खिलाफ सभी सबूत मिल जाएंगे। उस दिन वह उन्हें जमीन के नीचे से भी ढूंढ़ निकालेंगे, फिर चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो।’ बता दें पहले ही मुंबई पुलिस की जांच पर कई ( Raise question on Mumabi Police Investigation ) सवाल उठ ख़ड़े हुए हैं। ऐसे में अब बीते दिन मुंबई पहुंचे बिहार आईपीएस बिनय तिवारी ( Reached IPS Officer Binaye Tiwari ) को जबरन बीएमसी ने मुहर लगाकर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन ( Binaye Tiwari Home Qurantine ) कर दिया है। जिसके बाद से सभी में काफी नाराजगी है।