बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput died by asphyxia due to hanging) की मौत का कारण पोस्टमार्टम में दम घुटना बताया गया था। और पुलिस जांच की जांच के दौरान भी सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या ही पाई गई है, अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर सुशांत के पास कौन सी वजह थी जिसके चलते उन्होनें मौत को गले लगाना सही समझा।
साथ ही इस केस से जुड़ी उन सभी चीजों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है जो सुशांत की मौत की वजह बन सकती हैं। सुशांत(investigating Sushant Singh Rajput’s case) के उन मनोचिकित्सक (Psychiatrist’s Statement to Police) का बयान दर्ज किया जा रहा है जिससे कई बड़ी जानकारिया सामने आ सकती हैं।बता दें कि अब तक कुल 36 लोगों से मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है। हालांकि इनसे कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
इधर लगातार हो रही सुशांत मौत(Investigation (CBI) inquiry into the death of actor Sushant Singh Rajput.) की देरी से लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी एक ट्वीट के जरिए अमित शाह से सीबीआई जांच करने की मांग की है। इसके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शेखर सुमन भी सुशांत की मौत को लेकर सरकार से अपील कर रहे है।
बता दें की लगातार सुशांत के सुसाइड केस ( Voice Raise For Sushant CBI Inquiry ) में सीबीआई की मांग के लिए आवाज़ उठ रही है। इसके लिए ना केवल फैस बल्कि बॉलिवुड के स्टार्स से लेकर राजनीति के बड़े बड़े नेता आगे आए है। महाभारत की एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ( Rupa Ganguli Also want CBI Inquiry) ने भी सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी। अब रूपा गांगुली ने कहा कि- ‘रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty take good decision ) का ये अच्छा फैसला है कि वह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। रिया चक्रवर्ती को एक लेटर सीएम उद्धव ठाकरे ( Reha Chakraborty should also write a letter to CM Uddhav Thackeray ) को भी लिखना चाहिए।’ बता दें सुशांत बेशक आज इस दुनिया में नहीं लेकिन वह अपने पीछे कई राज छोड़ गए हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर सुशांत के ऐसा क्या हुआ कि उन्हें खुदखुशी जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा।