ईडी के सुत्रों के हवाले से खबर आई है कि रिया पहले कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रही थी। उनका कहना था कि वो अपने वकील के सामने ही जवाब देंगी लेकिन जब ये उनसे लिखित में मांगा गया तब उनके तेवर थोड़े बदले दिखाई दिए। रिया ने ईडी को बताया कि उनकी पूरे साल की इनकम 14 लाख रुपए के आसपास ही (Rhea Chakraborty yearly income 12 lakh rupees) है। इस पर उनसे सवाल किया गया कि इतनी कम आय में उन्होंने दो महंगी प्रॉपर्टीज कैसे खरीदीं। जिसमें एक में रिया ने लोन की बात बताई थी जबकि दूसरे के लिए उनके पास कोई जवाब नहीं था। रिया के दो फ्लैट के अलावा सुशांत की सभी कंपनियों में उनका और उनके भाई शॉविक का नाम क्यों है (Sushant two companies have Rhea and showik Chakraborty name) इसपर भी वो जवाब देने से कतराती नजर आई।
वहीं रिया के बैंक खातों को लेकर भी सवाल किया गया था। उन्होंने बताया कि उनके दो बैंक अकाउंट्स है लेकिन इसमें कितने रुपए हैं इसपर वो कुछ नहीं (Rhea Chakraborty did not give answer on bank account details) बोली। ऐसे कई अनगिनत सवाल हैं जिनका जवाब ईडी तलाश कर रही है। रिया को भी पूछताछ के लिए फिर से इसीलिए बुलाया गया है ताकि वो इस बार पूरी तरह से सहयोग कर सभी सवालों के सही से जवाब दें। फिलहाल ईडी ने रिया के दो फोन और उनके पिता के फोन का बैकअप डाटा भी किया है।