scriptअपने जमाने की सुपरहिट रहीं इन पांच अभिनेत्रियों की बेटियां,जी रही है गुमनामी की जिंदगी | superhit actresses and their flop daughters | Patrika News
बॉलीवुड

अपने जमाने की सुपरहिट रहीं इन पांच अभिनेत्रियों की बेटियां,जी रही है गुमनामी की जिंदगी

मशहूर हीरोइन माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में की थी
सोहा अली खान रंग दे बसंती, दिल मांगे मोर जैसी फिल्मों में आई नजर

Nov 11, 2019 / 05:22 pm

Pratibha Tripathi

 Superhit Actresses

Superhit Actresses

नई दिल्ली। बॉलीवुड के 80 दशक की मशहूर एक्ट्रेस माला सिन्हा आज अपना 11 नवंबर को अपना 83 वां जन्मदिन मना रही हैं। माला सिन्हा ने अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन दिनों माला गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इसकी वजह है उनकी बेटी का फ्लॉप फिल्मी करियर। माला की बेटी प्रतिभा सिन्हा की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। जानिए, अपने जमाने में सुपरहिट रहीं उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में, जिनकी बेटियां फ्लॉप हुईं
माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा
80 के दशक की मशहूर हीरोइन माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 में की थी, लेकिन उनकी फिल्में कोई खास धमाल नहीं मचा पाईं। जिसके बाद उन्होंने 2000 में फिल्मी करियर को इलविदा कह दिया। जिसका गम उनकी मां माला सिन्हा नहीं झेल पाईं।

tanuja-and-tanisha.jpg
तनुजा की बेटी तनीशा
तनुजा अपने जमाने में जितनी हिट हीरोइन रही है उनकी आधी भी उनकी छोटी बेटी तनीशा नहीं हो पाईं। बड़ी बेटी काजोल ने तो मां का नाम रोशन किया लेकिन तनीषा ने मां के सपनों को चकनाचूर कर दिया।
tanuja-and-tanisha.jpg
हेमा मालिनी
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने फिल्मों में जो नाम शोहरत हसिल की है वो उनकी दोनों बेटियां नही कर पाई। बैसे एशा देओल ने कुछ फिल्में छोड़ कर बाकी सारी फ्लॉप ही फिल्में दीं। इसके बाद वो फिल्मों से दूर हटकर गृहस्थ जीवन में खो गई।
hema_daughter.jpeg
हीरोइन सलमा आगा की बेटी साशा आगा
सलमा आगा नें फिल्म इडंस्ट्री में गाने के साथ अपनी अदाओं से एक अलग पहचान बनाई। उऩ्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म निकाह से मिली लेकिन उनकी बेटी साशा आगा का हिंदी फिल्म औरंगजेब में डेब्यू तो धमाके से हुआ लेकिन उसके बाद उनका नाम दोबारा सुनाई नही दिया।

sasha-agha-salma.jpg
शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान
शर्मिला टैगोर के अभिनय से हर कोई उनकी फिल्म में खो जाता था उनकी हर फिल्म हिट साबित होती थी लेकिन उनकी बेटी अपनी मां के जितनी हिट नहीं हो पाईं। सोहा अली खान रंग दे बसंती, दिल मांगे मोर जैसी 1-2 फिल्मों के अलावा किसी के लिए याद नहीं की जातीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अपने जमाने की सुपरहिट रहीं इन पांच अभिनेत्रियों की बेटियां,जी रही है गुमनामी की जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो