scriptसनी लियोन ने कहा था बस हो गया, नहीं करना काम, अब वीडियो हुआ वायरल | Sunny Leone Video goes viral said i am done do not work now | Patrika News
बॉलीवुड

सनी लियोन ने कहा था बस हो गया, नहीं करना काम, अब वीडियो हुआ वायरल

Sunnu Leone Video Viral: एक्ट्रेस सनी लियोन का गुस्से में एक वीडियो सामने आया है इसमें उन्होंने बताया कि अब मुझे काम नहीं करना है।

Jan 20, 2024 / 11:29 am

Priyanka Dagar

sunny_leone_video_viral.jpg

सनी लियोन ने गुस्से में कही बड़ी बात

Sunny Leone Video: सनी लियोन बॉलीवु़ड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रही है। इस वीडियो को खुद सनी ने शेयर किया है आइए जानते हैं कि आखिर सनी के इस वीडियो में ऐसा क्या है?
सनी लियोन का वीडियो वायरल (Sunnu Leone Video Viral)
इंस्टाग्राम पर सनी लियोन के शेयर किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सनी गुस्से में सीढ़ियां चढ़ रही हैं और कह रही है कि बस हो गया मेरा, आई एम डन। इसके बाद बैकग्राउंड से एक लेडी कहती है कि पैकअप हुआ नहीं है फिर सनी गुस्से से कहती हैं कि आई एम डन, नो एसी, नो सनी और वो वहां से चली जाती हैं।
सनी लियोन ने दिया था शानदार कैप्शन (Sunny Leone Instagram)
सनी लियोन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा कि नो एसी, नो काम, नो सनी। वहीं, एक्ट्रेस का ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि सही बात, गर्मी में काम कैसे हो पाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा कि हां एसी तो होना चाहिए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rmcdh
सनी लियोनी ने इस वीडियो को दिसंबर में शेयर किया था जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब लाइक और शेयर किया था इस वीडियो पर कमेंट लगातार आ रहे हैं। लोग सनी को काफी सपोर्ट भी करते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी लियोन ने कहा था बस हो गया, नहीं करना काम, अब वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो