इंस्टाग्राम पर सनी लियोन के शेयर किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सनी गुस्से में सीढ़ियां चढ़ रही हैं और कह रही है कि बस हो गया मेरा, आई एम डन। इसके बाद बैकग्राउंड से एक लेडी कहती है कि पैकअप हुआ नहीं है फिर सनी गुस्से से कहती हैं कि आई एम डन, नो एसी, नो सनी और वो वहां से चली जाती हैं।
सनी लियोन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा कि नो एसी, नो काम, नो सनी। वहीं, एक्ट्रेस का ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि सही बात, गर्मी में काम कैसे हो पाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा कि हां एसी तो होना चाहिए।