सनी लियोनी का फनी अंदाज
दरअसल, हाल ही में सनी लियोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सनी के सामने एक कटोरी में मैगी रखी है। जिसे वह देखती हैं और उसकी खुशबू को सूघंती हैं। कैमरे के पीछे खड़ी महिला कहती हैं कि “डाइटिंग करने के बाद का असर, सिर्फ खुशबू ले सकते हैं मैगी का, खा नहीं सकते।” जिसे सुन सनी स्माइल करते हुए उठ जाती हैं। जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि जब आप डाइट पर हों और आपका मन मैगी खाने को कर रहा है। वीडियो में सनी बहुत ही क्यूट लग रहा है। उनके फैंस को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। यही नहीं उनके फैंस भी कमेंट कर अपना एक्सपीरियंस सनी संग शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जल्द आएंगी फिल्म में नज़र
सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह काफी समय से रियलिटी शो स्प्लिट्सविला को होस्ट कर रही हैं। साथ ही वह कई फिल्मों में आइटम नंबर करती हुईं भी दिखाईं दी थीं। लेकिन जल्द ही सनी फिल्म ‘शेरो’ में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। बता दें फिल्म का टीजर 25 मार्च को आउट हुआ था।