scriptशाहरुख की ‘RAEES’  का हिस्सा बन बेहद उत्साहित हैं सनी लियोन | Sunny Leone doing an item number for Shahrukh Khan-Starrar "Raees" | Patrika News
बॉलीवुड

शाहरुख की ‘RAEES’  का हिस्सा बन बेहद उत्साहित हैं सनी लियोन

सनी लियोन फिल्म रईस में आइटम नंबर करेंगी…वो कर्बानी के सुपरहिट लैला ओ लैला… Song पर शाहरुख के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी…

Mar 30, 2016 / 12:52 pm

dilip chaturvedi

sunny leone

sunny leone

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रईस का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा है कि वह इसे लेकर उत्साहित हैं। सनी रईस में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी। सनी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, शाहरुख खान, राहुल ढोलकिया और रितेश सिधवानी के साथ रईस के 100वें दिन का हिस्सा बनने के लिए खुश हूं। बता दें कि रईस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं।

यह पहली बार है जब सनी शाहरुख के साथ मंच साझा करती नजर आएंगी। उन्हें आखिरी बार मिलाप जावेरी की मस्तीजादे में देखा गया था। इसके अलावा सनी इन दिनों अपनी अगली फिल्म वन नाइट स्टैंड को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही इस फिल्म टीजर जारी किया गया है। 

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहरुख की ‘RAEES’  का हिस्सा बन बेहद उत्साहित हैं सनी लियोन

ट्रेंडिंग वीडियो