आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 10 दिन हो चुके हैं। इस मामले में पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांज और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच भी तीखी बहस हुई है। जो सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इसी मामले पर लोकसभा सांसद और बालीवुड अभिनेता सनी देओल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, दीप सिद्दू जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वह जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वह खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है। मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।” आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता का यह पहला ट्वीट है।