बॉलीवुड

‘लोग गलत मतलब निकाल लेंगे…’, बंगले की नीलामी के नोटिस पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

Sunny Deol Bungalow: सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस पहले दिया गया फिर वापस ले लिया गया।

Aug 22, 2023 / 03:45 pm

Rizwan Pundeer

सनी देओल इन दिनों गदर 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं।

Sunny Deol Bungalow Auction Issue: सनी देओल इन दिनों लोन रिकवरी के लिए बैंक से नोटिस मिलने और वापस होने के लिए चर्चा में हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ ना चुकाने के लिए सनी देओल के मुंबई ते ‘सनी विला’ की नीलामी का नोटिस दिया था। 24 घंटे बाद ही इस नोटिस को वापस ले लिया गया। इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और एक्टर सनी देओल ने मंगलवार को कहा कि ये निजी मामला है। इसलिए इस पर वो ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हैं।
लोग गलत मतलब निकाल लेंगे: सनी
सनी देओल ने इस मामले पर ANI से कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। ये मेरा निजी मामला है। वैसे भी मैं इस पर कुछ बोल दूंगा तो लोग गलत मतलब निकालेंगे। बता दें कि सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से ये लोन लिया था। इसमें उनके भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र देओल गारंटर हैं। इसमें फिलहाल बैंक ने नोटिस वापस ले लिया है।
यह भी पढ़ें

गदर 2, पठान, RARKPK की कमाई के आंकड़े हैं झूठे? करण जौहर ने बताया सही कलेक्शन



Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘लोग गलत मतलब निकाल लेंगे…’, बंगले की नीलामी के नोटिस पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.