जब Salman Khan के पास कपड़े खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, तब Boney Kapoor का मिला था साथ
अपने निधन से कुछ घंटे पहले ही सुनील दत्त ने अपने खास दोस्त परेश रावल के जन्मदिन पर एक खत भी लिखा था, जिसका जिक्र परेश रालव ने साल 2018 में आई फिल्म ‘संजू’ के दौरान किया था. इस फिल्म में परेश रावल ने ही सुनील दत्त की भूमिका निभाई थी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने सुनील दत्त के बेटे और एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की भूमिका निभाई थी. अपनी मौत से ठीक पहले सुनील दत्त ने परेश रावल को खत में जन्मदिन की बधाई दी थी. सुनील दत्ते ने ये खत लेटरहेट पर लिखा था. साथ ही अपने एक इंटरव्यू के दौरान सुनील दत्त ने बताया था कि ‘देश के विभाजन के समय उनके परिवार को उनके पिता के मुस्लिम मित्र याकूब ने बचाया था’.
उस समय को याद करते हुए सुनील दत्तन ने अपने इंचरव्यू में बताया था कि ‘पाकिस्तान के पंजाब में खुर्द में उनके गांव से कुछ किलोमीटर दूर रहने वाले व्यक्ति ने उन्हें भारत भागने में मदद की थी’. जैसा ही हमने आपको बताया जहां सुनील दत्त का जन्म हुआ था वो हिस्सा अब पाकिस्तान में का एक हिस्सा है. विभाजन के दैरान सुनील दत्त महज 18 साल के थे और भारत आ गए थे. खास बात तो ये थी कि जब एक बड़ा फिल्म स्टार बनने के दशकों बाद सुनील अपने पैतृक गांव गए तो वहां बेहद ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. साथ ही सुनील दत्त ने ये भी बताया था कि ‘लोग उनसे मिलने आए और उनके नाम के साथ बड़े-बड़े बैनर लटकाए गए थे’.