अथिया शेट्टी को नहीं करते सलमान खान फॉलो
दरअसल, शो में अरबाज खान ने सलमान खान से सोशल मीडिया को लेकर खूब सारी बातें की। जिसमें उन्होंने सलमान खान से पूछा कि ‘वो उनके सोशल मीडिया पर 117 मिलियन फॉलोअर्स हैं लेकिन वो ट्विटर पर सिर्फ 24 लोगों को और इंस्टाग्राम पर महज 25 लोगों फॉलो करते हैं।’ अरबाज खान ने कहा कि ‘वो तीन नाम उनके दे रहे हैं। उन्हें बताना होगा कि वो किसको फॉलो नहीं करते हैं। ऑप्शन में अरबाज़ सलमान को कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी और अथिया शेट्टी में से किसको फॉलो नहीं करने की बात पूछते हैं।’
अथिया शेट्टी से सलमान खान ने मांगी माफी
अरबाज खान के सवाल का जवाब देते हुए सलमान कंफ्यूज हो जाते हैं कि पहला नाम संगीता बिजलानी का लेते हैं, लेकिन अरबाज खान सलमान खान के जवाब को गलत बतातें हैं और अथिया शेट्टी का नाम लेते हैं। सलमान कैमरे के सामने हाथ जोड़ते हैं और कहते हैं कि माफ करना अथिया मैं आज ही तुम्हें फॉलो करता हूं।
किसानों की जिंदगी जी रहे Salman Khan ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखा- ‘हर एक किसान की इज्जत करें’
सुनील शेट्टी को पसंद आया सलमान खान का रिएक्शन
अथिया शेट्टी से माफी मांगने की बात पर जब उनके पिता और एक्टर सुनील शेट्टी से उनका रिएक्शन मांगा तो उन्हें सलमान को क्यूट बताया। साथ ही सुनील शेट्टी कहा कि ‘सलमान एक परिवार की तरह हैं। वो भी करते हैं पूरे दिल से करते हैं। जब उन्होंने देखा कि अथिया को फॉलो ना करने पर उनसे माफी मांगते हैं तो वो काफी क्यूट चीज थी। इस मूमेंट को सुनील शेट्टी ने काफी शानदार बताया।’
भरी महफिल में राजकुमार ने
Salman Khan की निकाल दी थी सारी हेकड़ी, कहा था- ‘अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं’‘टाइगर 2’ की शूटिंग की तैयारियों में जुटे सलमान खान
आपको बता दें शो ‘पिंच 2’ का हिस्सा बने सलमान खान ने शो में ‘दबंग 4’ को लेकर भी अपने फैंस को संकेत दिया है। फिलहाल अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 2’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। सलमान खान ने बीते कुछ दिनों पहला अपना जिम वर्कआउट करते हुए का वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें टाइगर 2 की शूटिंग के लिए तैयारी की बात कही थी। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक बार फिर से दिखाई देंगी।