13 की उम्र में बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू, 18 की उम्र में शादी
साल 1983 को आज ही के दिन सुनिधि चौहान का जन्म दिल्ली में हुआ था। सुनिधि को बचपन से ही गाने का शौक था। सिंगर ने 13 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू किया था। उस वक्त उन्होंने सुनील शेट्टी की फिल्म ‘शास्त्र’ में गाना गाया था, जो साल 1996 में रिलीज हुआ था। इसके बाद 18 साल की उम्र में सुनिधि ने 14 साल बड़े शख्स से शादी की थी।
उस वक्त सुनिधि को बॉबी खान से प्यार हुआ था, लेकिन सिंगर के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में सुनिधि ने परिवार के खिलाफ जाकर धर्म की दीवार को लांघकर बॉबी से शादी की, लेकिन उनका रिश्ता 1 साल बाद ही खत्म हो गया।
सुनिधि ने 10 साल बाद की दोबारा शादी
पहली शादी टूटने के बाद सुनिधि चौहान को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त सुनिधि इंडस्ट्री में संघर्ष ही कर रही थीं और प्यार के लिए उन्होंने अपना परिवार भी छोड़ दिया था। हालांकि, सुनिधि ने हार नहीं माना और उन्होंने लगातार मेहनत की और बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया। सुनिधि की पहली शादी टूटने के 10 साल बाद उनकी लाइफ में दोबारा प्यार ने दस्तक की। साल 2012 में सुनिधि ने म्यूजिशियन हितेश सोनिक से शादी की और 2018 में उन्होंने अपने बच्चे का स्वागत किया।
स्टेज पर परफॉर्मेंस के समय शख्स ने फेंकी थी बोतल
सिंगर सुनिधि चौहान मई, 2024 में परफॉर्म करने के लिए देहरादून की SGRR यूनिवर्सिटी गई थीं, जब किसी शख्स ने उनके ऊपर बोतल फेंक दिया था। इस दौरान सुनिधि स्टेज पर गाना गा रही थी। हालांकि, उन्होंने इस सिचुएशन को बहुत ही बढ़िया से संभाला। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस नहीं छोड़ी और कुछ सेकेंड्स के बाद उन्होंने रिदम में ही जवाब देते हुए कहा, ‘बोतल फेंकने से क्या होगा ये बताओ, क्या शो रुख जाएगा? क्या आप चाहते हैं ऐसा हो?’ इसके बाद ऑडियंस सुनिधि को चियर करने लगी।