बॉलीवुड

श्रीदेवी की पहली बरसी पर गम में डूबा बॉलीवुड, कहा- कोई नहीं ले पाएगा उनकी जगह

छले साल श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में एक शादी में गई थी। जहां बाथटब में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई।

Feb 24, 2019 / 09:24 am

Amit Singh

mom-box-office-collection-in-china-crosses-15-millions

बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेस Sridevi आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी उनकी यादें सभी के दिलों में जिंदा है। पिछले साल आज ही के दिन यानी की 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। हाल में एक्टर Ajay Devgn ने उनसे जुड़ी इमोशनल बात शेयर की।

 

एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने कहा, ‘मैंने कभी उनके साथ काम नहीं किया, लेकिन बचपन से ही उन्हें स्क्रीन पर देखा है और उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाया। मेरी मुलाकात जब भी उनसे हुई और उनसे बात करने का मौका मिला तो मैं जानता हूं कि वह किस तरह का व्यक्तित्व रखती थीं और कितनी सुलझी हुई इंसान थीं। श्रीदेवी की जगह बॉलीवुड में कोई नहीं ले पाएगा।’

 

Sridevi Death Anniversary Bollywood Got Emotional

गौरतलब है कि पिछले साल श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में एक शादी में गई थी। जहां बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी की पहली बरसी पर गम में डूबा बॉलीवुड, कहा- कोई नहीं ले पाएगा उनकी जगह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.