अपने Due Date को लेकर सानिया ने किया बड़ा खुलासा, जानें आखिर क्यों हैं खास?
इस फिल्म से किया डेब्यू
श्रीदेवी ने हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 4 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर 1976 की फिल्म ‘मून्दरू मुदिचु’ से अपने कॅरियर शुरू किया था। इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन और रजनीकांत जैसे सितारे थे।
श्रीदेवी एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के तमिल वर्जन में पहुंची थीं जिसे प्रकाश राज होस्ट कर रहे थे। जब उनसे इन दोनों सितारों के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ रोचक बातें बताईं। श्रीदेवी ने बताया कि कमल हासन और रजनीकांत के साथ काम करने को लेकर वह काफी नर्वस थीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें 5 हजार रुपये की फीस दी गई थी जबकि रजनीकांत को 2 हजार और कमल हासन को 30 हजार रुपये मिले थे। दरअसल उस समय कमल हासन बहुत बड़े स्टार थे और इसीलिए उन्हें फीस के रूप में अन्य लोगों से बहुत ज्यादा रकम दी गई थी।