हाल ही में सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। उन्होंने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहाँ से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं। मेरी एक कोशिश इस तरफ – स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए full scholarship – ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें। email करें scholarships@sonusood.me।’ सोनू ने पोस्ट में तिरंगा का इमोजी भी बनाया है।
सोनू सूद ने अपने दूसरे ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की है। पोस्ट में उन्होंने बच्चों को स्कॉलरशिप देने की जानकारी देते हुए कहा है कि ‘हिंदुस्तान बढ़ेगा तभी, जब पढ़ेंगे सही! हायर एजुकेशन के लिए बच्चों के लिए स्कॉलरशिप को लॉन्च कर रहे हैं। सोनू कहते हैं कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वित्तीय चुनौतियां उन्हें किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने में रोक नहीं सकती है। बच्तों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए scholarships@sonusood.me पर संदेश भेजे। जिससे वह जल्द से जल्द उन तक पहुंच जाएंगें।’
आपको बता दें इस स्कॉलरशिप में कई बड़े कोर्स शामिल हैं। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंजिनिरयरिंग, साइबर सिक्योरिटी, फैशन, जर्नलिज्म और मेडिसिन जैसे कोर्स शामिल हैं। सोनू ने बताया कि स्कॉलरशिप पाने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। जिसके आधार पर ही बच्चों को यह स्कॉलशिप दी जाएगी।