ऐप के जरिए जुड़ेंगे लाखों यूजर
सोनू सूद अब एक ऐसा ऐप लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिससे ब्लड देने वाले और जरूरतमंद एक साथ जुड़ सकें। इस ऐप का नाम ‘सोनू फॉर यू’ ( Sonu For You ) रखा गया है। इस ऐप के जरिए ब्लड दान करने वाले शख्स को डोनेट करने की रिक्वेस्ट आएगी। इसे देख डोनर सीधे अस्पताल जाकर अपना ब्लड डोनेट कर मदद कर सकता है। इसके जरिए दुलर्भ ब्लड ग्रुप के मरीजों को भी मदद की जा सकेगी।
सोशल मीडिया के बजाय ऐप से मदद
सोनू सूद ने आईएएनएस को बताया, ‘सोनू फॉर यू एप लाने का विचार मेरा और मेरे दोस्त जॉनसन का है। दरअसल, लोगों को खून की जरूरत पड़ती है और उसे तुरंत पूरा करना होता है। इसे हम सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और फिर हमें उसे लेकर रिस्पांस मिलता है। लिहाजा, हमने सोचा कि क्यों न हम ये काम एप के जरिए करें।
‘हमारे 20 मिनट किसी की जान बचा सकते हैं’
उन्होंने आगे कहा,’इसके अलावा किसी विशेष ब्लड ग्रुप के खून की खोज में ब्लड बैंक जाने और ब्लड प्राप्त करने में काफी समय लग जाता है। दुर्लभ ब्लड ग्रुप के मामले में तो और ज्यादा समय लग सकता है। यही वजह है कि हर साल देश में 12 हजार मरीजों की मौत समय पर खून न मिल पाने के कारण हो जाती है। इस एप के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे 20 मिनट किसी की जान बचा सकते हैं।