यह है मामला
ताजा खबरों के मुताबिक, सोनू सूद जुहू इलाके स्थित अपने घर में गैरकानूनी तरीके से होटल चलाते हैं। उन्होंने अपने इस घर को होटल में तब्दील कर दिया है। इस मामले में मुंबई महानगर पालिका ने सोनू सूद को नोटिस भेजकर फटकार लगाई है। नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने बिना अनुमति ये निर्माण किया है।
सोनू सूद ने दी सफाई
इस मामले पर बातचीत करते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि जिस जगह होटल चल रहा है उसका पेपर वर्क किया जा रहा है। इसमें कुछ देरी हो रही है। उन्होंने कोई गैरकानूनी काम या कोई गलती नहीं की है।