लोग सोनू सूद से घर भेजने के लिए अजीबोगरीब गुजारिश कर रहे हैं। हाल ही एक महिला ने उन्हे ट्वीट करते लिखा, ‘सोनू सूद! मैं जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह रही हूं। या तो उन्हें या फिर मुझे मेरी मां के घर पहुंचा दीजिए प्लीज। मैं अब उनके साथ और ज्यादा दिन नहीं रह सकती।
सोनू सूद ने महिला की परेशानी का बड़ा मजेदार हल निकाला और फनी जवाब दिया। उन्होंने महिला के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे पास आपके लिए इससे बेहतर प्लान है। क्यों ना आप दोनों को गोवा भेज देता हूं। क्या कहती हैं!
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने उनसे ऐसी फनी फरमाइश की हो। इससे पहले एक महिला ने ट्विटर पर सोनू सूद से कहा था। सोनू क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं। मैं पिछले ढाई महीने से पार्लर नहीं गई हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए। मुझे सैलून पहुंचा दीजिए। सोनू ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, ‘सैलून जाकर क्या करोगे, सैलून वालों को तो मैं गांव छोड़ आया हूं। उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो।