सोनू सूद (Sonu Sood ) ने प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) की मदद करने के लिए काफी मेहनत की। उन्होनें सरकार का मुंह ना देखते हुए अपने खर्चे से बसों का इंतजाम कर उसे गांव तक भेजने की व्यवस्था की थीं।उन्होंने हजारों मजदूरों की आने जाने की व्यवस्था के साथ उनके खाने पीने का भी भरपूर इंतजाम किया। इसके अलावा इस फऱिश्ते ने प्रवासी मजदूरों के लिए (Toll Free Number )एक नंबर भी जारी कर दिया है। ऐसे में सभी लोग उनसे काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है
सोनू सूद ( Sonu Sood )का इन दिनों (sonu sood tweet) एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। दरअसल एक युवक ने सोनू को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘जब सब ठीक हो जाएगा आपको हर रविवार, शूट से छुट्टी लेनी पड़ेगी। लोग आपसे मिलने आएंगे जो लोग मुंबई घूमने आएंगे वो पूछेंगे कि सोनू सूद ( Sonu Sood Amitabh ) का घर कहां है? अगला अमिताभ।’
यूजर के इस सवाल का जवाब भी सोनू सूद ने काफी अच्छा दिया। उन्होने कहा कि ‘वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त। मैं उन सब के घर जाऊंगा। बहुत सारे आलू के परांठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर।’
मजदूरो के लिए मसीहा बने सोनू सूद (Sonu Share Helpline Number ) ने अपने मोबाइल फोन का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें लोग उनसे जुड़ने के लिए व्हाट्सऐप मैसेज कर रहे हैं इस मोबाइल फोन के जरिए सोनू सूद के पास लोगों के वीडियो पहुंच जाते है। और सोनू सूद की टीम उस जगह मदद करने के लिए पहुच जाती है।’