सोनू सूद ने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से अनुमति लेकर बसों (Sonu Sood Arrange Buses) की सर्विस शुरू करवाई। जिसके बाद महाराष्ट्र के ठाणे से कर्नाटक के गुलबर्गा के लिए 10 बसें मजदूरों (Sonu Sood Send 350 Migrants) को लेकर निकलीं। इस दौरान खुद सोनू सूद वहां मौजूद थे। उन्होंने मजदूरों को गुड बॉय कहा। घर पहुंचाने के लिए सोनू ने मजदूरों को खाना भी मुहैया करवाया। एक्टर के इस कदम की चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है। वहीं बॉलीवुड एक्टर्स ने भी सोनू सूद की सराहना की है।
डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने ट्वीट करते हुए सोनू की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे आप गर्व है मेरे दोस्त। बसों का इंतजाम कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजा। संकट की घड़ी में हमें बताता है कि किसके साथ हमें अपनी दोस्ती बरकरार रखनी है।’
एक्टर रोहित रॉय ने लिखा, ‘यह व्यक्ति हमेशा समाज की भलाई के लिए अपना योगदान देते रहते हैं लेकिन कभी इसके बारे में बताएंगे नहीं। यहां तक कि यह तस्वीर भी अंजान व्यक्ति ने भेजी है। मुझे आप पर गर्व है सोनू भाई। आप वाकई में प्रेरणादायक हैं।’
वहीं एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये सोनू सूद हैं, जो प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकारों की परमिशन के बाद घर भेज रहे हैं। एक दयालु इंसान, प्रोफैशनली एक एक्टर, जो किसी और का काम कर रहे हैं क्योंकि इनके पास दिल है। आपको बहुत सारा प्यार और आदर।’