scriptसोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए की 10 बसों की व्यवस्था, और राज्यों के लिए भी करेंगे इंतजाम | Sonu Sood arrange 10 buses for migrant workers | Patrika News
बॉलीवुड

सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए की 10 बसों की व्यवस्था, और राज्यों के लिए भी करेंगे इंतजाम

सोनू ने हाल ही पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट किए। साथ ही रमजान के दौरान भिवंड़ी के मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की। इससे पहले उन्होंने मुंबई में स्थित अपना हॉटेल मेडिकल स्टॉफ के रहने के लिए दिया था।

May 11, 2020 / 07:46 pm

पवन राणा

सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए की 10 बसों की व्यवस्था, और राज्यों के लिए भी करेंगे इंतजाम

सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए की 10 बसों की व्यवस्था, और राज्यों के लिए भी करेंगे इंतजाम

मुंबई। लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों प्रवासी मजदूरों के घर लौटने के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बसों का इंतजाम किया है। कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेने के बाद एक्टर ने इन प्रवासियों की यात्रा और भोजन का प्रबंध किया। महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुल दस बसें रवाना की गईं।

View this post on Instagram

Stay home stay safe 😷

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

इस बारे में सोनू ने कहा, ‘मेरा मानना है कि वर्तमान समय में जब हम सभी इस वैश्विक स्वास्थ्य आपदा का सामना कर रहे हैं, प्रत्येक भारतीय अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ रहना चाहता है। मैंने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकारों से इन प्रवासियों को लगभग 10 बसों से घर पहुंचाने की अनुमति ली। मेरे लिए छोटे बच्चों और बूढ़े माता-पिता सहित सड़कों पर घूमने वाले इन प्रवासियों को देखना बहुत ही भावुक कर देने वाला था। मैं अपनी क्षमता के अनुसार दूसरे राज्यों के लिए भी यही करूंगा।’

गौरतलब है कि सोनू ने हाल ही पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट किए। साथ ही रमजान के दौरान भिवंड़ी के मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की। इससे पहले उन्होंने मुंबई में स्थित अपना हॉटेल मेडिकल स्टॉफ के रहने के लिए दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए की 10 बसों की व्यवस्था, और राज्यों के लिए भी करेंगे इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो