scriptSonpur Mela 2024: लाइव कंसर्ट के लिए पटना पहुंचे सिंगर कैलाश खेर, जानें प्राचीन सोनपुर मेला की खासियत | Sonpur Mela 2024: Singer Kailash Kher reached Patna for live concert, know the specialty of the ancient Sonpur fair | Patrika News
बॉलीवुड

Sonpur Mela 2024: लाइव कंसर्ट के लिए पटना पहुंचे सिंगर कैलाश खेर, जानें प्राचीन सोनपुर मेला की खासियत

कैलाश खेर: यह भगवान की धरती और ऐतिहासिक नगरी है। बिहार में जब भी किसी उत्सव में हम आते हैं तो लगता है कि…

मुंबईNov 30, 2024 / 10:09 pm

Saurabh Mall

Sonpur Mela Live Concert 2024

Sonpur Mela Live Concert 2024

Sonpur Mela 2024: सोनपुर मेला लाइव कंसर्ट में अपने आवाज का जादू चलाने के लिए इंडस्ट्री के उम्दा गायक कैलाश खेर बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुके हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि भगवान ही गाना गवाते हैं। वह यहां परफॉर्म करने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए।
कैलाश खेर ने कहा, “बिहार आए हैं। यह भगवान की धरती और ऐतिहासिक नगरी है। बिहार में जब भी किसी उत्सव में हम आते हैं तो लगता है कि यहां जिंदगी जीने का उत्सव मनाने वाले लोग रहते हैं। यहां जिंदगी को ढंग से जीने के लिए लोग जाने जाते हैं।”

सोनपुर मेला की क्या है खासियत

सोनपुर मेला के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक पौराणिक मेला है, जहां सुई से लेकर जहाज तक मिलता है। सोनपुर ऐसा मेला है, जहां इस बार अहनद नाद गूंजेगा। यह काफी प्राचीन मेला है। इस सोनपुर मेला लाइव कंसर्ट में भगवान गवाएंगे और ‘हर हर नाथ’ गूंजेगा कैलाश खेर और कैलाश लाइव कंसर्ट होगा।”
इसके साथ ही कैलाश खेर ने प्रभास स्टारर ‘बाहुबली’ का मशहूर गाना ‘जय जयकारा’ भी सुनाया। कैलाश खेर का बिहार से खास रिश्ता है। गायक इससे पहले भी कई बार बिहार में प्रस्तुति दे चुके हैं। साल 2022 में वह बक्सर पहुंचे थे और एक से बढ़कर एक गाने गाए थे।

सोशल मीडिया पर सिंगर ने पोस्ट किया शेयर

कैलाश खेर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उन्होंने शनिवार को दिग्गज अभिनेता विनय पाठक और सोनी राजदान के साथ एक वीडियो मोंटाज शेयर कर कैप्शन में लिखा, ” ‘यूं तो मैं सबसे न्यारा हूं, तेरा मां मैं दुलारा हूं, मेरी मां मम्मा।’ हमारे ‘मम्मा’ गाने को पर्दे पर जीवंत करने वाले हमारे भाई विनय पाठक लाउंज में मिले तो दस विदानिया फिल्म की यादें ताजा हो गईं। बने रहो भाई, साथ में सोनी राजदान (आलिया भट्ट की जननी) भी हैं। मिलकर अच्छा लगा।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sonpur Mela 2024: लाइव कंसर्ट के लिए पटना पहुंचे सिंगर कैलाश खेर, जानें प्राचीन सोनपुर मेला की खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो