सोनम कपूर ने फिल्म फेयर से बातचीत के दौरान बताया कि हम दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता (Sonam dont spend much time with Anand) पाते हैं। वो अपना काम करते हैं और मैं भी अपने काम में बिजी रहती हूं। हालांकि वो हर दो घंटे में मेरा हालचाल पूछने मेरे रूम में आ जाते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। हम ब्रेकफास्ट और लंच साथ में ही करते हैं (Sonam Anand lunch breakfast) लेकिन एक दूसरे को ज्यादा देख नहीं पाते हैं।
सोनम ने पति आनंद के (Sonam Anand work space) काम के बारे में बात करते हुए कहा कि वो 8 बजे से काम पर बैठ जाते हैं इसलिए सुबह 5 बजे उठ जाते हैं। उनका अपना काम करने की स्पेस है और मेरा अपना स्पेस हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते हम फिर भी ज्यादा समय बिता लेते हैं। बता दें कि आजकल सोनम मुंबई में हैं। लॉकडाउन शुरू होते ही वो लंदन से वापस आकर दिल्ली रहने लगी थीं। उसके बाद अनलॉक शुरू होते ही मुंबई वापस चली गई थीं।