वैसे तो सुनील और सोनाली कई फिल्मो में रोमांस करते हुए भी नजर आए है लेकिन असल ज़िन्दगी में सुनील कभी अपने दिल की बात ज़ुबान तक नहीं ला पाए। सुनील सोनाली को दीवानों की तरह प्यार करते थे और इतना ही नहीं यही हाल सोनाली का भी था, लेकिन जब सुनील ने बॉलीवुड में एंट्री की थी तब उनकी शादी बचपन की दोस्त माना से हो चुकी थी और सुनील शेट्टी अपनी वाइफ माना को धोखा नहीं देना चाहते थे। उधर सोनाली बेंद्रे भी नहीं चाहती थी कि उनकी वजह से किसी का बसा बसाया घर उजड़ जाए। ऐसे में धीरे धीरे ये दोनों एक दूसरे को इग्नोर करने लगे। और इस लव स्टोरी का एंड हो गया। वैसे तो सुनील के अच्छे दोस्त माने जाने वाले ‘गोविंदा’ ने एक बार यह भी कहा था कि अगर सुनील की शादी नहीं हुई होती तो वह सोनाली बेंद्रे से ही शादी करते।
बता दें कि इन पिछले काफी समय से सुनील और सोनाली फिल्मों से दूर हैं। जैसे उन्होंने बॉलीवुड से संन्यास ले लिया हो। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इन दोनों में कौनसा भी कमबैक करता है या नहीं।