‘ऑनलाइन कैंपेन’ पर आया लव का रिएक्शन (Luv Sinha reaction on ‘Online Campaign’)
संडे को सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने अपनी बहन की शादी में न जाने की अफवाहों का इंस्टाग्राम पर जवाब दिया। ऑनलाइन तेजी से इन अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऑनलाइन कोई भी रिएक्शन उनके परिवार के लिए उनके डेडिकेशन को नहीं बदल सकती। उन्होंने लिखा, “मैंने शादी में न जाने का फैसला क्यों किया? मेरे खिलाफ झूठे आधार पर ‘ऑनलाइन कैंपेन’ चलाया जा रहा है।”यह भी पढ़ें: Anushka Sharma के लिए विराट कोहली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बना लाइमलाइट, फैंस भी हुए इमोशनल