दरअसल, इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में सलमान खान से कहती हैं कि विराट कोहली भी आपकी ही तरह दबंग है और आजकल बॉलरों में खूब छेद कर रहा है। सोनाक्षी सिन्हा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) 15 दिसंबर को भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच होने वाले पहले वनडे मैच के लिए स्टार स्पोर्टस के स्टूडियो जाएंगे। वहां दोनों अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) के प्रमोशन के साथ-साथ मैच का भी लुत्फ उठाएंगे।
हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने चौके-छक्कों की बारिश कर 28 गेंदों पर ही 70 रन बना डाले थे। वहीं बात करें सलमान खान और सोनाक्षी की फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) की तो यह प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सलमान, सोनाक्षी के अलावा किच्चा सुदीप और साईं मांजरेकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। ये फिल्म 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।