scriptकिसी ने किया जबरन Kiss तो किसी की हुई हाथापाई, Bollywood के काले सच की गवाही हैं यह Parties | Somebody kissed forcibly and someone scuffled, these parties are worst | Patrika News
बॉलीवुड

किसी ने किया जबरन Kiss तो किसी की हुई हाथापाई, Bollywood के काले सच की गवाही हैं यह Parties

बॉलीवुड की पार्टियां अक्सर सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं हालांकि बॉलीवुड की पार्टियां बॉलीवुड की तरह ही ग्लैमरस होती हैं लेकिन कई मशहूर हस्तियों को मशहूर होने का खामियाजा भी भुगतना पड़ता हैं।

Jan 22, 2022 / 11:18 pm

Manisha Verma

karan_johar.jpg

,,

बॉलीवुड पार्टियां बॉलीवुड लाइफ़ की तरह ही ग्लैमरस होती हैं। बाहर से देखने में जितनी ज़्यादा बड़ी पार्टी होती है अंदर से उस पार्टियों में उतनी ही ज़्यादा गंदगी भी होती हैं। बॉलीवुड में कई लोग ऐसी पार्टियां करते हैं जिन्हें सुन आप भी हो जाएंगे हैरान। चलिए जानते हैं बॉलीवुड की कुछ रंगीन पार्टियों के बारे में।
करण जौहर

करण जौहर के घर की पार्टी का एक वीडियो 2019 में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। कई लोगों ने इस बात का दावा किया था कि इस पार्टी में मौजूद सभी स्टार्स ड्रग्स का सेवन किया हैं हालांकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कथित ड्रॉ पार्टी की जाँच भी की थी। पार्टी में विक्की कौशल, वरुण धवन, शाहिद कपूर, रणवीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, आर्यन मुखर्जी, जोया अख़्तर, समेत कई बड़े कलाकार मौजूद थे। करण ने सोशल मीडिया पर यह कहा था कि उनकी मां भी इस पार्टी में मौजूद थी अगर कुछ ग़लत होता तो वक़्त लिप्त लोगों के साथ शेयर नहीं करते।
rakhi.jpg
मीका सिंह राखी सावंत

बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह ने कथित तौर पर राखी सावंत को उनकी बिना सहमति के किस किया था। इस बात पर भी बहुत ज़्यादा बवाल हुआ था। हुआ ये था कि राखी सावंत के चेहरे पर केक लगा था राखी सावंत के एक हटा रही थी उसी दौरान मीका सिंह ने उन्हें किस किया था। बाद में मीका सिंह को छेड़-छाड़ के आरोप में गिरफ़्तार भी किया गया था।
यह भी पढ़े- किसी को मिलते हैं 135 करोड़ तो कोई लेता है फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा, इतनी हैं स्टार्स की फीस

sahrukh_khan.jpg
संजय दत्त की बर्थडे पार्टी

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बर्थडे पार्टी में शिरीष कुंदर ने शाहरुख़ ख़ान डान्स फ़्लोर से लेकर हर जगह पीछा कर रहे थे यह बात शाहरुख़ ख़ान को पसंद नहीं आयी। नशे की हालत में शाहरुख़ ख़ान ने शिरीष कुंदर को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था।
katrina_kaif.jpg
कैटरीना कैफ़ बर्थडे पार्टी

कैटरीना कैफ़ के बर्थडे पार्टी में नशे की हालत में सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के बीच काफ़ी लड़ाई हुई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से कई दिनों तक एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / किसी ने किया जबरन Kiss तो किसी की हुई हाथापाई, Bollywood के काले सच की गवाही हैं यह Parties

ट्रेंडिंग वीडियो